heart touching shayari in hindi | love heart touching shayari in hindi | Shayari in english | 4 line heart touching shayari in hindi | heart touching shayari in hindi love | heart touching shayari in hindi 2 lines |

“तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी
कुछ इस तरह हम तुम्हे बेगाना कर देंगे”

“ऐसा कौन आ गया है
तेरी जिंदगी में
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता”

“बड़ी ख़ामोशी से गुजर जाते है हम
एक दूसरे के करीब से
फिर भी कमबख्त
दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है”

“ये दिल भी बड़ी बेबस चीज है
देखता सभी को है
पर ढूंढ़ता सिर्फ तुजीको है”

“खामोश तुम्हारी नजरों ने
एक काम गजब का कर डाला
पहले थे हम दिल से तन्हा
अब खुद से ही तनहा कर डाला”

“हर एक साँस खींचती क्यों है मुझे उसकी तरफ
क्या वो भी मेरे लिए बेकरार रहते है”

“जिसके लफ़्ज़ों में
हमे अपना अक्स मिलता है
बड़े नसीबों से
ऐसा कोई शख्स मिलता है”

“बूंद बूंद बेकरारी हमारी
कतरा कतरा मोहब्बत तुम्हारी”

“कभी खफा मत होना हमसे
पता नहीं जिंदगी कब तक साथ निभाएगी
अगर आपभी हमसे रूठ जाओगे
तो मौत जिंदगी से पहले आ जाएगी”

“शायद उम्मीदें ही होती है
गम की वजह
वरना ख्वाहिशें रखना कोई गुनाह तो नहीं”