farewell shayari | motivation farewell shayari in hindi | farewell shayari in hindi
नमस्कार दोस्तों, हमारी वेबसाइट bestgovjobs में आपका स्वागत है। मुझे पता है कि आपने Google में फेयरवेल के बारे में सर्च किया है आप सही जगह पर हैं यहां हम हिंदी और अंग्रेजी 2022 में बेस्ट फेयरवेल शायरी प्रदान करते हैं। फेयरवेल विदाई शायरी, स्टेटस, कोट्स, मैसेज और कैप्शन। हम इस विदाई पार्टी को स्कूल और कॉलेज के आखिरी दिन अपने स्कूल और कॉलेजों में मना रहे हैं। हमें अपनी कॉलेज लाइफ की याद आती है। हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों की याद आती है लेकिन हम फिर मिल जाते हैं जैसा कि आप एक नए उद्यम में आगे बढ़ते हैं, भाग्य और सफलता हमेशा आपके साथ हो सकती है! गुड लक और गुड बाय..

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों
में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर
अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर
है आई.

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,आप हमारे
दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में
जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.

विदा कर रहे है और देते है ये
शुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसे
कमाना,फिर मुझसे जरूर मिलने
आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.

विदा होकर आज ही यहां से चली
जाओगे पर आशा है कि जहां भी
जाओगे खुशियां ही पाओगे।

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज
के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू
भी आ जाते हैं.

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ
के साथ आज से होगी आपके जीवन
की शुभ शुरुवात।

विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा
गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप
यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके
दिल में बसते रहो।

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई.