break up shayari | break up shayari in hindi | true love breakup shayari | breakup shayari image

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है.

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते हैं ,
बस जिक्र करने का हक़ नही रहा.

उठाकर फूल की पत्ती उसने बङी नजाकत से मसल दी,
इशारो इशारो मेँ कह दिया की हम दिल का ये हाल करते है.

ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी.

उसने कहा भूल जाओ मुझे , हमने कह दिया , कौन हो तुम ?

बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का

अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए

हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है

बस यही ‘सोच’ कर तुमसे “नज़र” मिला ली है कि
नये ‘ज़ख़्मों’ के लिए इस “दिल” में ‘जगह ख़ाली’ है

जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है
1 thought on “Best break up shayari 2022 | break up shayari in hindi”